IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए भारत–न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और संयम व आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का आठवां शतक रहा, जो उन्होंने महज 87 गेंदों में पूरा किया।
न्यूजीलैंड के कप्तान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद भारतीय टीम शुरुआती झटकों से दबाव में आ गई थी। ऐसे समय में केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और विकेट गिरने के बावजूद रन गति को बनाए रखा। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा और भारत को 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय
इस शतक के साथ राहुल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस मैदान पर वनडे में तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छुआ था। इसके अलावा, यह राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे शतक भी रहा।
दो साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक, अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे
लगभग दो साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने इस पारी के दम पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी पीछे छोड़ दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में राहुल अब अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं। अजहरुद्दीन ने अपने 334 मैचों के वनडे करियर में सात शतक लगाए थे, जबकि राहुल ने यह उपलब्धि अपने करियर के 93वें वनडे में ही हासिल कर ली।
राहुल की यह पारी राजकोट में किसी भारतीय बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत वनडे स्कोर भी बन गई है। खास बात यह रही कि पिछली चार वनडे पारियों में यह उनका तीसरा 50 से अधिक का स्कोर रहा, जिसमें से तीन बार वह नाबाद लौटे हैं।
शतक के बाद राहुल ने खास अंदाज में मनाया जश्न
शतक पूरा करने के बाद राहुल ने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने उंगली को होंठों पर रखते हुए शतक का सेलिब्रेशन किया, जिसे उनकी बेटी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से साल 2023 में शादी की। इसके बाद 24 मार्च साल 2024 में राहुल को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनको बेटी हुई। राहुल की बेटी का नाम इवाराह है। पिछले साल 2025 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक ठोकने के बाद भी कुछ इसी तरह से जश्न मनाया था।
राहुल की इस परिपक्व और जिम्मेदार पारी ने न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि दबाव के क्षणों में वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


