भारत ने ईरान में बिगड़ते हालात और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सुरक्षा स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द उपलब्ध परिवहन साधनों से ईरान छोड़ने का आग्रह किया है। यह सलाह विरोध प्रदर्शनों और क्षेत्रीय अस्थिरता के कारण दी गई है। भारत ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा गया. यह एडवाइजरी बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच बदलते सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए जारी की गई. यह एडवाइजरी तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की.

एडवाइजरी में लिखा था, टूरिस्ट को सलाह दी जाती है कि वे कमर्शियल फ्लाइट्स समेत ट्रांसपोर्ट के मौजूद तरीकों से ईरान छोड़ दें. यह नई चेतावनी इलाके में बढ़ते तनाव के बीच आई है, जिसमें ईरान के खिलाफ अमेरिका की संभावित मिलिट्री कार्रवाई और देश के कुछ हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की चिंताएं शामिल हैं.

ईरान बारूद के ढेर पर बैठा है. 11000 मौतों के बाद खामेनेई के देश में खतरा और भी बढ़ गया है. एक तरफ, खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने का फरमान जारी कर दिया है. दूसरी तरफ, ट्रंप ने चीखते हुए ‘मदद भेजने’ का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद ईरान पर अमेरिकी अटैक की खबरें तेज हो गई हैं. मिडिल ईस्ट में भयंकर टेंशन के बीच भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के ल‍िए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें सभी से जल्द से जल्द ईरान छोड़ने के लिए कहा गया है. ये सलाह स्टूडेंट्स से लेकर बिजनेसमैन तक सभी के लिए जारी की गई है.

ये विरोध प्रदर्शन, जो कथित तौर पर सभी 31 प्रांतों के 180 शहरों और कस्बों में फैल गए हैं, ईरानी करेंसी के गिरने और बढ़ती महंगाई को लेकर गुस्से की वजह से शुरू हुए थे.

मदद के लिए, दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन चालू की हैं और कॉन्सुलर मदद के लिए कई कॉन्टैक्ट नंबर और एक ऑफिशियल ईमेल ID शेयर की है. जिन भारतीयों ने अभी तक दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है, उनसे विदेश मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल पर ऐसा करने की अपील की गई है, और भारत में परिवारों से अनुरोध किया गया है कि अगर ईरान में इंटरनेट एक्सेस में रुकावट आती है तो वे उनकी ओर से रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं. मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359. ईमेल: [email protected]

भारतीय अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और अशांति वाली जगहों से बचने की अपील की है. तेहरान स्थित दूतावास दोहराया कि “सभी भारतीय नागरिकों और PIO को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय एम्बेसी के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी डेवलपमेंट के लिए लोकल मीडिया पर नजर रखनी चाहिए.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m