परवेज आलम/बगहा। शुक्रवार 16 जनवरी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समृद्धि यात्रा को लेकर पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। यात्रा की शुरुआत एक बार फिर पश्चिम चम्पारण की धरती से होने की संभावना है, जिससे जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

कांग्रेस विधायक ने जताया स्वागत और आभार

वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करने की बात कही है। विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार अब तक अपनी सभी प्रमुख यात्राओं की शुरुआत पश्चिम चम्पारण से ही करते आए हैं, जो इस क्षेत्र के प्रति उनके विशेष लगाव को दर्शाता है।

हार-जीत से ऊपर विकास को प्राथमिकता

हालांकि पिछला विधानसभा चुनाव जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक रिंकू सिंह हार चुके हैं, लेकिन कांग्रेस विधायक का मानना है कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी चम्पारण को नजरअंदाज नहीं किया है। समृद्धि यात्रा के दौरान सात निश्चय योजना समेत पूर्व में किए गए शिलान्यास और उद्घाटन वाली योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, जिससे लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं।

वाल्मीकिनगर आने की संभावना

विधायक सुरेंद्र प्रसाद को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर भी आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान चनपटिया, बेतिया और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के गौनाहा में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। घोटहवा टोला में पिछली प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

डबल इंजन सरकार की पहली यात्रा से बढ़ी उम्मीदें

2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद डबल इंजन सरकार में यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली यात्रा होगी। इससे वाल्मीकिनगर क्षेत्र में बगहा को राजस्व जिला बनाए जाने की उम्मीद एक बार फिर मजबूत हुई है।