रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने आदिवासी महिला समेत मुस्लिम युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाया हैं। उनका आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के नाम पर 2 करोड़ रुपये मांगा जा रहा है, पैसे नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर-एसपी के साथ ही भाजपा संगठन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए है। भाजपा नेता ने मीडिया के सामने आकर पुलिस से जांच की मांग की है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, धार जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन-पुलिस के साथ ही भाजपा संगठन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक-आईजी सुनवाई नहीं कर रहे है। भाजपा संगठन सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं MLA ने एक आदिवासी महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।

ये भी पढ़ें: एमपी में निगम-मंडलों में किसे मिलेगा मौका ? कई पूर्व मंत्री और विधायक रेस में शामिल, इन्हें मिल सकती है जगह

महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

विधायक कालू सिंह का आरोप है एक महिला उनसे दो करोड़ रुपये मांग रही है। महिला कह रही है कि अगर पैसे नहीं तो बलात्कार के केस में रिपोर्ट करा दूंगी। विधायक का कहना है कि उनके पास रिकॉर्डिंग नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला की मदद की थी, वह तीन बच्चों के साथ ऑफिस पहुंची थी। विधायक ने महिला को ऑफिस में रुकने के लिए जगह दी, उसके कहने पर भोपाल में मदद की। फिर वह पैसों की मांग करने लगी। रुपये देने से मना किया तो दो करोड़ की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर 376 के तहत प्रकरण दर्ज कराने का आरोप है।

कलेक्टर-एसपी कुर्सी बचाने में लगे

कालू सिंह ने बताया कि उन्होंने संगठन स्तर पर बात की। कलेक्टर-एसपी साहब को आदेवन दिया। लेकिन कही से कोई मदद नहीं मिली। इसलिए उन्हें मीडिया के सामने आने पड़ा। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि कलेक्टर और एसपी अपनी कुर्सी बचाने में लगे है। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। वहीं मीडिया से बात करते-करते विधायक आपे से बाहर हो गए और गाली देते हुए नजर आए। कालू सिंहने कहा कि मेरे घर तो खुला है, मैं किसी से नहीं डरता हूं।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से कौन तीन नेता जाएंगे राज्यसभा ? अप्रैल-मई में होंगे चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी सूची, जानें किसे मिलेगा मौका

प्रेस नोट में 50 लाख, मीडिया को बताया 2 करोड़

हालांकि विधायक कालू सिंह ठाकुर की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में 50 लाख रुपए की मांग का जिक्र है। लेकिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने दो करोड़ रुपये की बात कही। मीडिया ने इस पर सवाल किया तो बीजेपी विधायक ने चुप्पी साध ली और कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इधर, पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी से उनका वर्जन जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मीटिंग से लौटकर चर्चा करता हूं। आपको बता दें कि विधायक कालू सिंह ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है।

पत्र में लव जिहाद का जिक्र, गिरोह पर जताया शक

बीजेपी विधायक ने पत्र में लिखा कि सक्रिय गिरोह के मुस्लिम युवक द्वारा लव जिहाद कर महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाकर लव मैरिज किया है। मुस्लिम युवक द्वारा गिरोह के रूप में कार्य किया जा रहा है और हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं। वहीं उन्होंने ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H