आईफोन कैमरा के पास ब्लैक डॉट क्यों होती है? जानिये क्या है इसका यूज

आपने देखा होगा कि आईफोन प्रो मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल पर एक ब्लैक डॉट होती है.

आईफोन 17 प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसे कैमरा मॉड्यूल में फ्लैशलाइट के नीचे प्लेस किया गया है.

आईफोन प्रो मॉड्यूल में लगी यह ब्लैक डॉट एक LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर होता है.

इससे आईफोन अपने सराउंडिंग का पता लगाता है, जिससे फोटो क्वालिटी बेहतर करने, ऑगमेंटेड रिएलिटी ऐप्स चलाने और ऑब्जेक्ट को मेजर करने जैसे काम किए जाते हैं.

इसके अलावा इससे लोगों की मौजूदगी का भी पता लगाया जा सकता है, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक एक्सेसिबिलिटी फीचर के तौर पर भी काम करता है.

Magh Bihu 2026: कल है माघ बिहू, जानें असम के इस खूबसूरत महापर्व की परंपराएं