गयाजी। बिहार के गयाजी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित जीएस रिसोर्ट में बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग और पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रास्ते के पुराने विवाद को लेकर करीब 40 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने रिसोर्ट को घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया।

रास्ता नहीं देने पर भड़की हिंसा

रिसोर्ट संचालक के अनुसार, स्थानीय दबंग लंबे समय से जबरन रास्ता देने का दबाव बना रहे थे। जब संचालक ने रास्ता देने से इनकार किया तो उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने रिसोर्ट पर धावा बोलते हुए जमकर पथराव किया और 7 से 8 राउंड फायरिंग की।

गोलियों की आवाज से दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रिसोर्ट में मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर तक पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा और लोग सहमे रहे।

पुलिस मौके पर, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल किसी के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

डीएसपी का बयान

डीएसपी मनोज साह ने बताया कि घटना रास्ते के विवाद से जुड़ी है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।