देहरादून. प्रोफेसर रमाकांत पाण्डेय को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. इस संबंध में देर शाम लोकभवन से आदेश जारी कर दिया गया है.

प्रोफेसर रमाकांत को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों की अवधि या अग्रिम आदेश तक, जो भी पहले हो उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति पद पर जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में वे केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर (राजस्थान) में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें : किसान अत्महत्या मामले में कमिश्नर की मेजिस्ट्रियल जांच शुरू, एसपी क्राइम के नेतृत्व में SIT गठन का दिया निर्देश