कुंदन कुमार, पटना। जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें कई नेताओं ने शिरकत किया और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया। तेज प्रतापके इस भोज में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और जदयू विधायक चेतन आनंद भी शामिल होने पहुंचे। चेतन आनंद ने कहा कि, तेज प्रताप यादव ने बहुत ही प्यार से बुलाया है, इसलिए आए हैं।
मुख्यमंत्री की अगुवाई में हो रहा विकास- चेतन आनंद
वहीं, मीडिया से बातचीत में जदयू विधायक चेतन आनंद ने बिहार की जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि, आज मकर संक्रांति का पर्व है। हम लोग एक-दूसरे को खुशियां बांटने जगह-जगह जाते हैं। उन्होंने कहा कि, एनडीए गठबंधन में पूरी तरह एकजुटता है। बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश जी के अगुवाई में लगातार यहां काम हो रहा है, जहां तक विपक्ष क़ि बात है। आप देख ही रहे हैं, चुनाव परिणाम के बाद किस तरह विपक्ष में बिखराव हो रहा है? जाहिर है इसका फायदा हम लोगों को मिलेगा।
दही-चूड़ा भोज में नहीं पहुंचे थे सभी 6 विधायक
गौरतलब है कि मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में 12 जनवरी को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था, जिससे पार्टी के सभी 6 विधायकों ने दूरी बनाए रखी और दही चूड़ा भोज में नहीं शामिल हुए थे। वहीं, इससे पहले जब 8 जनवरी को जब प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को सफल बनाने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। पार्टी की इस अहम बैठक में भी 6 में से 3 विधायक नहीं पहुंचे थे, जो बिहार कांग्रेस में एक बड़ी टूट को दिखा रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘NDA में तेज प्रताप यादव का स्वागत है…’, मकर संक्रांति पर जदयू नेताओं के दावों ने मचाई सियासी हलचल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


