प्रयागराज के संगम तट में षटतिला एकादशी पर श्रद्धाुलओं का हुजूम उमड़ पड़ा. पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालु, संगम के घाट पर जाते दिखाई दिए. श्रद्धालुओं की भागीदारी को देखते हुए सीएम योगी ने सभी का अभिनंदन किया है. उन्होंने साधु-संतों और भक्तों का अभिनंदन किया.

सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘तीर्थराज प्रयाग में एकादशी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी पूज्य संतों, कल्पवास हेतु पधारे साधकों और श्रद्धालुजनों का हृदयतल से अभिनंदन. आज संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था, विश्वास और आत्मशुद्धि की पवित्र डुबकी लगाई है. यह दृश्य आस्था, सांस्कृतिक गौरव और सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष बन गया. मां गंगा की करुणा, मां यमुना की पावनता और मां सरस्वती की दिव्य प्रेरणा समस्त श्रद्धालुओं पर सदा बनी रहे.’

इसे भी पढ़ें : Magh Mela 2026 : षटतिला एकादशी पर 12 बजे तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम क्षेत्र में उमड़ा हुजूम

गौरतलब है कि माघ मेला-2024 में इस पर्व पर 28.95 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. इस बार लगभग तीन गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भी भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है. माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है भीड़ प्रबन्धन और सुगम यातायात के दृष्टिगत इस बार 42 अस्थायी पार्किंग विकसित की गयी है, जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा वाहन पार्क हो सकेंगे.