महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव को लेकर 2869 सीट के लिए आज गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और शाम 5:30 बजे समाप्त हो जाएगा। महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए अभी मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें सबकी निगाहें मुंबई की 70 हजार करोड़ बजट वाली बीएमसी पर टिकी हैं. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का मुकाबला एनसीपी और ठाकरे बंधुओं से है. 227 वार्डों के लिए 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए आज गुरुवार 15 जनवरी को वोट डाले जा रहे है। सबकी नजर मुंबई पर टिकी है, जहां आर्थिक रूप से समृद्ध बीएमसी पर शासन को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति और ठाकरे बंधुओं के मोर्चे के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.

दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र में 29 महानगर पालिका के चुनाव एक ही दिन होने जा रहा है, लेकिन सबकी नजरें 70 हजार करोड़ से ज्यादा बजट वाली बीएमसी पर टिकी है. मुंबई नगर निगम चुनाव के दौरान मराठी और गैर मराठी मराठी और मुस्लिम मेयर को लेकर जमकर विवाद हुआ था. बीएमसी में कुल 227 वार्ड्स के लिए चुनाव हैं. इसके लिए कुल 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें पुरुष 822 और महिला उम्मीदवार 878 हैं.

मुंबई में कुल 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार के करीब वोटर्स हैं. इनमें से 55 लाख 16 हजार करीब पुरुष और 48 लाख 26 हजार करीब महिला वोटर्स और 1 हजार 99 अन्य वोटर्स हैं. 2 हजार से ज्यादा जगहों पर 10 हजार 231 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वोटिंग 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे शुरू होगी और शाम 5.30 बजे खत्म होगी.

महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को उन 29 नगर निगम के तहत आने वाले इलाकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जहां चुनाव होने हैं. कर्मचारियों को वोट देने के लिए कम से कम दो से तीन घंटे देने होंगे और जो कंपनियां छुट्टी या वोटिंग का समय नहीं देंगी, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया, यह पब्लिक हॉलिडे पूरे मुंबई में लागू होगा, जिसमें शहर और पूर्वी और पश्चिमी उपनगर शामिल हैं. उस दिन सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस, पब्लिक सेक्टर यूनिट, बैंक और दूसरी जगहें बंद रहेंगी. सरकारी ऑर्डर उन वोटर्स पर भी लागू होता है जो मुंबई में रजिस्टर्ड हैं लेकिन शहर के बाहर काम करते हैं, जिससे वे वोट कर सकें.

महाराष्ट्र सिविक इलेक्शन की वजह से गुरुवार को स्टॉक मार्केट भी बंद रहेंगे. BSE और NSE दोनों ने कन्फर्म किया है कि इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी.

227 वार्ड वाले मुंबई में बीजेपी 137, शिवसेना 90 और एनसीपी 94 सीटों सीट पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (उबाठा) ने 163, MNS ने 52, कांग्रेस ने 143 और वीबीए ने 46 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने राज्य के बाकी हिस्सों में कुल 1,263 उम्मीदवार खड़े किए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m