रवि गोयल,जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में टीटी से टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद यात्री ट्रेन रोक ली है और ट्रैक पर खड़े होकर जमकर हंगामा किया. मामला शांत होने के बजाय और विकराल रूप लेने लगा. किसी तरह समझाइस देने के बाद हंगामा खत्म हुआ. जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

बताया जा रहा कि विशाखापटना से कोरबा जाने वाली ट्रेन 18518 में आज एमएसटी के यात्री स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे. जिस पर टीटी ने यात्रियों को जनरल बोगी में जाने को कहा, नहीं तो चालान काटने की धमकी दी. जिसके बाद यात्रियों और टीटी के बीच विवाद शुरू हो गया और सभी यात्री एक जुट होकर अकलतरा रेलवे स्टेशन में उतर गए. ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जमकर हंगामा किया. काफी समझाइस के बाद यात्रियों का हंगामा शांत हुआ और ट्रेन को रवाना किया गया.

बिलासपुर पीआरओ अम्बिकेश साहू ने बताया कि एमएसटी वाले यात्री स्लीपर में चढ़ गए थे और डिमांड एसी-स्लीपर में बैठने की डिमांड कर रहे थे. जिसे लेकर उनका चालान काटा जा रहा था. जिसके बाद उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और ट्रेन रोक ली. फिलहाल किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

बता दें कि रेलवे लाइन विस्तार कार्य के कारण अधिकांश ट्रेन रद्द है. जिसके कारण नौकरी पेशा लोग पढ़ाई करने वाले छात्र जो ट्रेन में रोजाना सफर करते है उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. ऐसे में लोकल ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है.