नालंदा। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में मंगलवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब फरार बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।
छापेमारी के दौरान योजनाबद्ध हमला
बिंद थाना की पुलिस टीम धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत पिछले तीन महीनों से फरार चल रहे आरोपी रवि कुमार की गिरफ्तारी के लिए बरहोग गांव पहुंची थी। पुलिस के गांव में प्रवेश करते ही आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिस को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
ASI और सिपाही को आई गंभीर चोट
हमलावरों ने लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से वार किया, जिसमें एएसआई सरोज कुमार और सिपाही राजीव कुमार रंजन के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों जवान लहूलुहान हो गए।
घायलों को किया गया रेफर
घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल पीएचसी बिंद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया।
मुख्य आरोपी फरार
हमले के बावजूद पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया। इनमें मुख्य आरोपी रवि कुमार का पिता भीम राम और एक नाबालिग शामिल है। हालांकि, मुख्य आरोपी रवि कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सात नामजद पर FIR, छापेमारी जारी
बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला गंभीर अपराध है। एएसआई के बयान पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


