पटना। राजधानी के मैंगल्स रोड में बिहार साइबर पुलिस और विशेष शाखा के लिए एक नया, आधुनिक और हाईटेक मुख्यालय बनाया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 51 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसकी मंजूरी राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दी है।
एक ही परिसर में पूरी साइबर पुलिस व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित भवन बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और पांच मंजिल वाला होगा, यानी कुल 7 मंजिला संरचना तैयार की जाएगी। इस एक ही भवन में साइबर अपराध इकाई से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और जांच से संबंधित सभी विभाग कार्य करेंगे।
बिखरे दफ्तरों से मिलेगी निजात
वर्तमान में साइबर अपराध से जुड़े कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहे हैं, जिससे समन्वय और जांच प्रक्रिया में देरी होती है। नया मुख्यालय बनने के बाद सभी इकाइयां एक छत के नीचे होंगी, जिससे ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, हैकिंग और डिजिटल अपराधों की जांच तेज और प्रभावी होगी।
हाईटेक तकनीक से होगा लैस
इस भवन में आधुनिक ऑफिस के साथ-साथ डिजिटल फॉरेंसिक लैब, डेटा एनालिसिस सेंटर, सर्वर रूम, तकनीकी निगरानी कक्ष और मीटिंग हॉल बनाए जाएंगे। डिजिटल सबूतों की जांच अब यहीं संभव होगी, जिससे मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।
पुलिस को मजबूती, जनता को राहत
सम्राट चौधरी ने कहा कि बदलते समय में अपराध के तरीके भी डिजिटल हो गए हैं, ऐसे में पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना जरूरी है। इस हाईटेक भवन के बनने से साइबर अपराधों पर नियंत्रण मजबूत होगा और ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


