पटना। बिहार के शहरी परिवहन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और नालंदा को फरवरी माह तक करीब 160 नई सीएनजी बसें मिलने वाली हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए हरियाणा की एक कंपनी को बसों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है।

बस डिपो में बनेंगे सीएनजी स्टेशन

इन बसों के संचालन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। संबंधित शहरों के बस डिपो में सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए गैस सप्लाई करने वाली कंपनी से बातचीत अंतिम चरण में है, ताकि बसों का संचालन बिना किसी बाधा के शुरू हो सके।

दूसरे राज्यों में भी चलेगी 50 बसें

160 बसों में से करीब 50 बसों का परिचालन छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल सहित 10 राज्यों में किया जाएगा। वर्तमान में उत्तरप्रदेश के लिए 10 वर्ष पुराने रूट परमिट के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जबकि दिल्ली के लिए नए रूटों की सूची अंतिम चरण में है। इसके बाद हरियाणा से रूट क्लीयरेंस लिया जाएगा।

कई राज्यों से एमओयू, कुछ से इंतजार

पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मार्गों पर बस संचालन के लिए एमओयू साइन हो चुका है। वहीं गुजरात, आंध्रप्रदेश, असम और तेलंगाना से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

परिवहन निगम का बढ़ता बेड़ा

बिहार राज्य परिवहन निगम के पास फिलहाल 884 बसों का बेड़ा है, जिनमें 266 सीएनजी और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम की बसों से लगभग 2 करोड़ 60 लाख यात्रियों ने यात्रा की है।