जुबैर अंसारी/सुपौल। जिले में नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वीरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 620 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.48 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने वीरपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि गुप्त आसूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।

खेत में छिपाकर रखा गया था गांजा

छापेमारी वीरपुर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर गांव, वार्ड संख्या-10 में की गई। यहां अनिसुर रहमान, पिता मो. गफ्फार के मक्का लगे खेत से 20 बोरों में छिपाकर रखा गया कुल 620 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

तस्करी नेटवर्क की जांच जारी

एसपी शरथ आरएस ने बताया कि जिले में नशा कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगी। इस मामले में वीरपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गांजा तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

छापेमारी दल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी

छापेमारी दल में एसडीपीओ वीरपुर सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष पु.नि. राजकिशोर मंडल, एसआई शैलेन्द्र यादव, एसआई सिकन्दर राय, सशस्त्र बल और डीआईयू टीम शामिल थी। वहीं, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सभी गांजा बोरों को विधिवत सील किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।