राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के आधुनिक स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने के मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भूचाल मचा दिया है। नगर निगम प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें टेंडर की शर्तों से लेकर आवंटन, संचालन और अंत में कमिश्नर के हस्ताक्षर तक की हर कड़ी की बारीकी से पड़ताल की जाएगी।

READ MORE: MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब दिसंबर 2025 में पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक ट्रक से 26 टन मांस जब्त किया गया था, जिसकी लैब जांच में गोमांस की पुष्टि हुई। यह मांस भोपाल नगर निगम के PPP मॉडल पर संचालित जिंसी स्थित आधुनिक स्लॉटर हाउस से जुड़ा बताया जा रहा है। स्लॉटर हाउस को मात्र 4 लाख रुपये सालाना किराए पर लाइवस्टॉक फूड प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था, जिसका संचालन असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा कर रहा था।

प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई 

  • वेटनरी डॉक्टर समेत कुल 9 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
  • असलम चमड़ा के आदमपुर स्थित रेंडरिंग प्लांट को भी सील कर दिया गया है।
  • स्लॉटर हाउस की कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
  • पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित करने की तैयारी है, जिसमें शासन स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।

यह स्लॉटर हाउस करीब 100 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर 33 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। आरोप है कि यहां केवल भैंसों की कटाई की अनुमति थी, लेकिन गोमांस की सप्लाई के जरिए बड़े पैमाने पर गोकशी का नेटवर्क चल रहा था। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे भाजपा शासित नगर निगम और सरकार की मिलीभगत करार दिया है, जबकि मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 

READ MORE: 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय

नगर निगम परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। महापौर मालती राय और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल स्लॉटर हाउस पूरी तरह सील है और जांच जारी है। यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही का, बल्कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा एक संवेदनशील प्रकरण बन चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H