सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर पर देर रात हुए हमला का मामला सामने आया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। भास्कर मिश्रा ने बताया कि देर रात तीन बदमाश उनके घर पर आए और बिना किसी डर के पत्थरबाजी करते हुए गेट में तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने भास्कर मिश्रा के साथ मारपीट की और उनकी पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस हमले में भास्कर मिश्रा के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। अचानक हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे है।
गंदे नाले के पानी से सब्जियां उगाने का मामला: प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने हाइकोर्ट में पेश की रिपोर्ट,
देर रात तक लोग थाने के बाहर डटे रहे
मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं। घटना के दिन दोपहर में भी एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। देर रात तक लोग थाने के बाहर डटे रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। सिंगरौली जिले के विभिन्न समाजों के लोगों ने एकजुट होकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही सिंगरौली सीएम हेल्पलाइन में अव्वल बताया जा रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जिले में लोग दहशत में जी रहे हैं और कानून-व्यवस्था पर भरोसा कमजोर होता जा रहा है। वहीं इस मामले पर सीएसपी पुन्नू परस्ते का कहना है कि मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


