Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट में मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरा पवित्र स्नान पर्व जारी है। संगम के सभी घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा है। सुबह 8 बजे तक 21 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। अभी भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। मेला प्रशासन के अनुसार आज दो से ढाई करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकते है। जिसके लिए प्रशासन पूरी व्यवस्था की है।
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्राति के अवसर पर पवित्र स्नान करने वालों भक्तों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ के सुअवसर पर पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की कृपा तथा माँ गंगा-यमुना-सरस्वती का आशीष सभी पर सदा बना रहे, यही प्रार्थना है।
READ MORE: Makar Sankranti: सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, कहा- हिंदू परंपरा में आज से शुभ कार्य शुरू होते है
बता दें कि प्रयागराज में माघ मेला की शुरूआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 3 जनवरी को संंगम तट पर हुई थी। कल्पवास के दौरान यहां सभी श्रद्धालु, संगम में डुबकी लगाकर माघ मेले में हिस्सा ले रहे हैं। देश और दुनिया के कोने-कोने से बच्चे,( Magh Mela 2026) बुजुर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग के लोग तड़के से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।
READ MORE: CM योगी ने मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की दी शुभकामनाएं, लोकमंगल की कामना
त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 5 लाख से ज्यादा कल्पवासी माघ मेले में कल्पवास कर रहे है। जिसके तहत दिन में दो बार सभी कल्पवासी गंगा नदी में स्नान करते हैं। उसके बाद एक टाइम भोजन ग्रहण करते हैं। फिर दिन के बाकी समय वे अपने आराध्य देवता पूजा करते हैं। उनका ध्यान करते हैं।
READ MORE: Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर दूसरा स्नान पर्व आज, 2 से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान
गौरतलब है कि माघ मेला-2024 में इस पर्व पर 28.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार लगभग तीन गुना अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भी भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है भीड़ प्रबन्धन एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत इस बार 42 अस्थायी पार्किंग विकसित की गयी है, जिसमें लगभग एक लाख से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


