U19 World Cup 2026: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का आज से आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के तूफानी ओपनर वैभव सूर्यवंशी एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं.

U19 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है. आज यानी 15 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. 16 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया में हो रहा है. टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर रहेगी. वो सिर्फ 6 रन बनाते ही विराट कोहली का खास रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे. अमेरिका के खिलाफ होने वाले पहले ही मैच में वैभव के पास इतिहास रचने का मौका है. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में कई बड़े कमाल कर दिए हैं. 2025 में उन्होंने अलग-अलग मंचों पर 6 शतक ठोके थे. अब वो 2026 में भी बल्ले से तबाही मचाना चाहेंगे.
विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर में अब तक यूथ वनडे मैचों में 18 पारियों में 54.05 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 973 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं. अब अगर वो 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ 6 रन और बना लेते हैं, तो भारत के लिए यूथ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.यूथ वनडे मैचों में विराट कोहली ने 28 मैचों की 25 पारियों में 46.57 के बेहतरीन औसत से कुल 978 रन किए थे.
भारत के लिए यूथ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
- विजय जोल- 1404 रन
- यशस्वी जायसवाल- 1386 रन
- तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
- उनमुक्त चंद- 1149 रन
- शुभमन गिल- 1149 रन
- सरफराज खान- 1080 रन
- विराट कोहली- 978 रन
- वैभव सूर्यवंशी- 973 रन
ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं वैभव
इतना ही नहीं, अगर वैभव ने 27 रन और बना लिए तो वो अपने यूथ वनडे करियर में 1000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे. ऐसा हुआ तो वो भारत के लिए यूथ वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनेंगे.इस मामले में नंबर एक पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने सिर्फ 13 पारियों में यह कमाल किया था.दूसरे नंबर पर उनमुक्त चंद का नाम है, जिन्होंने 1000 रन बनाने के लिए 17 पारियां ली थीं. वैभव ने अगर 1000 रन पूरे कर लिए तो वो एक हजार रन पूरे करने वाले 7वें भारतीय बनेंगे.


