अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालदह पुलिया के पास स्थित भारत पेट्रोलियम पंप को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पंप संचालक ज्ञानचंद्र प्रकाश सिंह यादव का आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा जबरन पेट्रोल पंप परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. जब पंप प्रशासन की ओर से उक्त सीसीटीवी को हटाया गया, तो विपक्षी पक्ष भड़क उठा और विवाद ने उग्र रूप ले लिया.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि विपक्षी लोग लगातार ग्राहकों को डरा-धमकाकर भगाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही पेट्रोल पंप को जबरन बंद कराने की कोशिश की जा रही है. इस कारण न केवल पंप का संचालन प्रभावित हुआ है, बल्कि पंप से जुड़े कई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है. ज्ञानचंद्र ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : लव मैरिज का खौफनाक अंत: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, पत्नी से हुआ था विवाद
पेट्रोल पंप संचालक का दावा है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय विपक्षी पक्ष का समर्थन कर रही है. पीड़ित का ये भी आरोप है कि विवाद के दौरान दो नाबालिग बच्चों को थाने ले जाया गया, जिससे पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं. पीड़ित पक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.
फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है, लेकिन जमीनी स्तर पर बढ़ता विवाद प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर शांति व्यवस्था बहाल की जाए.
बता दें कि जिले में पेट्रोल पंप पर मारपीट और विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते 22 दिसंबर को भी ऐसी एक घटना सामने आई थी. सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी क्षेत्र के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी.
इसे भी पढ़ें : गजब गुंडागर्दी है भाई! पेट्रोल पंप पर अचानक आ धमके 10-12 लड़के, सेल्समैन की करने लगे पिटाई, परिसर में दौड़ाया, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


