महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. बीएमसी चुनाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई पहल की हैं. महिलाओं द्वारा संचालित ‘पिंक पोलिंग बूथ’ बनाए गए हैं और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से ये नगर निकाय चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. मतगणना 16 जनवरी को होगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने जनता से महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में मतदान करने की अपील की.

बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘मैं 1993 में मुंबई आया था और मैंने गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड, 1993 के बम धमाकों का मामला और अजमल कसाब का मामला समेत कई गंभीर मामलों को संभाला है. यह पहली बार है जब मैंने यहां वोट डाला है.

सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर लेखक सलीम खान ने बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान माउंट मेरी चर्च में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बीएमसी चुनावों के लिए वोट डालने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

मुंबई में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों (BMC Elections) के संचालन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने नहीं मिटने वाली स्याही के बजाय मार्कर पेन के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए मतदान प्रक्रिया में हेराफेरी के प्रयासों की चेतावनी दी.

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत अपने भाई सुनील राउत के साथ गुरुवार को मुंबई के एक मतदान केंद्र पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब मैं अपने नियमित मतदान केंद्र पर पहुंची, तो मैंने पाया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं था. मुझे दूसरे स्थान पर भेजा गया, जहां मैंने अपना वोट डाला. मैं सभी मुंबईवासियों से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और कृपया मतदान करने से पहले अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य जांच लें.

बीएमसी चुनाव में मतदाताओं की उंगलियों पर लगी स्याही मिटाने की शिकायतें आ रही हैं. कल्याण से एमएनएस उम्मीदवार उर्मिला तांबे ने सबसे पहले इस बारे में शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग सत्ताधारी पार्टी की मदद के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहा है. निर्वाचन आयोग के पीआरओ से इस बारे में संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मार्कर पेन का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. चुनाव आयोग 2012 से इनका इस्तेमाल कर रहा है और स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान के बाद उंगलियों पर निशान लगाने के लिए पारंपरिक रूप से मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जाता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m