भारत के मुकाबले : ईरान में कितनी सस्ती है डॉक्टरी की पढ़ाई, जानिये

ईरान पिछले कुछ सालों में भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ा विकल्प बनकर उभरा है.

इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां की कम फीस और रहने का कम खर्च.

भारत में जहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज आम परिवार की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं, वहीं ईरान में डॉक्टर बनना तुलनात्मक रूप से काफी सस्ता है.

रान में MBBS की सालाना फीस लगभग 2 से 5 लाख रुपये के बीच होती है.

पूरे कोर्स की कुल लागत करीब 18 से 25 लाख रुपये में पूरी हो जाती है, जिसमें हॉस्टल और बेसिक सुविधाएं भी शामिल होती हैं.

यह रकम भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कई गुना कम है, जहां सिर्फ ट्यूशन फीस ही 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.