एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) काफी चर्चा में है. इस फिल्म के लिए सभी एक्टर्स के साथ पूरी टीम प्रमोशन में बीजी हैं. हाल ही में सभी गोवा के कारवार नौसैनिक अड्डे (Karwar Naval Base) पर गए थे. यहां उन्होंने भारतीय नौसेना के जवानों का सम्मान किया और INS विक्रांत के पास खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. यहां एक्टर ने नौसेना के अधिकारियों के साथ सेल्फी शेयर किया है.

सनी देओल ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय नौसेना के साथ एक फोटो शेयर किया है. शेयर किए गए फोटो में एक्टर को हरे रंग की कमीज, गहरे हरे पैंट और काली पगड़ी में नजर आ रहे हैं. तो वहीं बैकग्राउंड में समुद्र का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
इस फोटो को शेयर करते हुए सनी देओल (Sunny Deol) ने कैप्शन में लिखा- ‘हिंदुस्तान मेरी जान… मेरी आन… मेरी शान… हिंदुस्तान.’ इसके साथ ही सनी ने आगे लिखा, ‘गर्व, सम्मान और वीरता.’ इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) का सिक्वल है.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने किया है. ये साल 1997 में आई मशहूर फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसमें सनी देओल पहले भी थे. ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है.


