कुंदन कुमार/पटना। दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा अपनी आने वाली फिल्म वन टू चाचा चाचा के प्रमोशन के सिलसिले में आज पटना पहुंचे। फिल्म के प्रीमियर से पहले उन्होंने शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत में आशुतोष राणा ने कहा कि उन्होंने भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उन्हें एक अद्भुत और सार्थक जीवन दिया। उन्होंने कहा, जहां आस्था होती है, वहां बंद दरवाजों में भी रास्ता निकल आता है। सकारात्मक सोच न सिर्फ जीवन बल्कि किसी भी फिल्म की सफलता के लिए जरूरी होती है।
मातृभूमि पर पहला शो होने की खुशी
अभिनेता ने बताया कि फिल्म के निर्देशक अभिषेक और रजनीश बिहार से ही हैं, इसलिए फिल्म का पहला शो बिहार की धरती पर हो रहा है। इसे उन्होंने गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का विषय बताया।
बिहार को बताया बुद्धि, बल और आस्था की भूमि
आशुतोष राणा ने बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्य हमेशा से शिक्षा, संस्कृति और ज्ञान का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार आस्था, बुद्धि और बल से भरपूर है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
सनातन धर्म पर अटूट विश्वास
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर उनकी आस्था गुरुदेव से शुरू होकर वहीं समाप्त होती है और यही उनके जीवन का आधार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


