जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ - जोगी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
रायपुर। कबीरधाम जिले के संग्रहण केंद्रों में रखे 7 करोड़ के धान को चूहों के चट कर जाने की खबरों के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – जोगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू की है. इस कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कबीरधाम जिले के बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र पहुंचकर चूहों (मुसवा) की तलाश की, लेकिन उन्हें एक भी चूहा नहीं मिला. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि धान खाने वाले असली चूहे (मुसवा) तो सरकार में बैठे हैं.

बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अमित जोगी ने बताया कि बाजार चारभाटा, कबीरधाम में मुझे चप्पा-चप्पा छान मारने के बाद नहीं मिला एक भी मुसवा नहीं मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे मिलेगा भी कैसे? मुसवे यहाँ नहीं, धान का गबन और कमीशन वाले असली मुसवे तो सरकार में बैठे हैं… बड़े VIP मुसवे ! कौन हैं ये बड़े मुसवे?
दरअसल, कवर्धा जिले कबीरधाम के दो संग्रहण केंद्रों (बाजार चारभाठा और बघर्रा) से 26,000 क्विंटल धान की कमी पाई गई है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है. जिला विपणन अधिकारी ने कहा कि धान खुले में रखे होने के कारण मौसम, चूहे, दीमक और कीटों के कारण खराब हो गया है.
इस बयान के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए ‘चूहा पकड़ो अभियान’ चलाया और ‘वांटेड चूहे’ के पोस्टर लगाकर घोटाले में जिम्मेदार अधिकारियों और बड़े लोगों की तलाश की मांग की है.
इस बीच मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र में भारी मात्रा में धान की कमी सामने आने के बाद संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रितेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर विवादित बयान देने वाले जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) अभिषेक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


