हनी सिंह के वो 5 सबसे विवादित बयान, जिन्होंने सिंगर के लिए खड़ी की बड़ी आफत

जाने-माने पंजाबी रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

दिल्ली कॉन्सेप्ट से जुड़ा उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमें वो बेहद बोल्ड बयान देते सुनाई दे रहे हैं.

जिसमें वो ये कहते सुनाई देते हैं, ‘दिल्ली में बहुत ठंड हैं तो गाड़ी में करो.. गाड़ी में बड़ा मजा आता है. इतनी ठंड में. गाड़ी में सेक्स करो. दिल्ली की ठंड में. यूज कंडोम्स गाइज. प्लीज. प्ले सेफ’.

साल 2013 में भी हनी सिंह एक बड़े विवाद में फंस गए थे. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने एक लाइव शो के दौरान ‘मैं हूं बला***री’ जैसा बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था

इसके बाद साल 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने दिग्गज गीतकार गुलजार के मशहूर गानों ‘बीड़ी जलाईले’ और ‘नमक इश्क का’ को औरतों से नफरत करने वाले गाने बताया था.

विराट को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना ODI का नंबर 1 बल्लेबाज