सीतापुर. हर्रैया धाम में आयोजित मकर संक्रांति मेले में बुधवार को हादसा हो गया. जिसमें मिरचौड़ी के मजरा हर्रैया धाम के पास सरायन नदी पर बना लकड़ी का अस्थाई पुल गिर गया. इस हादसे में 4 लोग नदी में गिर गए. हालांकि राहत की बात ये रही कि ग्रामीणों ने चारों को सकुशल बचा लिया.
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम मेल से कुछ लोग इसी पुल से अपने-अपने गांव लौट रहे थे. तभी अचानक पुल का एक हिस्सा टूट गया. जिससे कई लोग नदी में गिर गए. पुल टूटने से अफरातफरी मच गई. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
इसे भी पढ़ें : विकास के नाम पर विरासत का विनाश! मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, अजय राय बोले- देवी अहिल्याबाई की धरोहर को तोड़ रही BJP
जानकारी के मुताबिक मिरचौड़ी ग्राम पंचायत के मजरा हर्रैया धाम के पास सरायन नदी पर लकड़ी का अस्थायी पुल है. ये पुल बरुहा नेवादा, गंगापुर, अलाददपुर, बेनोरा, धरैंचा, समदेपारा, भौगौतीपुर और बारा भारी सहित कई गांवों को जोड़ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


