Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत देने की मांग की गई है। इस मांग को लेकर राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर भी लगाया गया है, जिसपर लालू यादव को ‘गरीबों का मसीहा’ बताया गया है। साथ ही पोस्टर में राजद सुप्रीमो के अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर लगाई गई है।

पोस्टर में लिखा गया है- ‘गरीबों के मसीहा हमारे भगवान। भारत सरकार से अपने आदरणीय नेता के लिए एक मांग। लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।’ ये पोस्टर RJD अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव राजेंद्र रजक द्वारा लगाया गया है।

गौरतलब है कि समय-समय पर लालू यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठती रही है। हालही में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपने पिता के लिए भारत रत्न की मांग की थी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से प्रधानमंत्री से यह मांग करते हैं कि जिस तरीके से जदयू के लोगों ने नीतीश जी के लिए भारत रत्न का मांग किया है, उसी तरीके से हम भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं।

बता दें कि जदयू की ओर से भी मुख्यमंत्री नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है। इस संबंध में पार्टी के दिग्गज नेता के.सी. त्यागी ने पीएम मोदी को एक खुला पत्र लिखते हुए सीएम नीतीश को सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने की अपील की थी। वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी के.सी. त्यागी के इस मांग का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- सियासी दही-चूड़ा भोज में मकर संक्रांति पर NDA की जुटान, नीतीश पहुंचे चिराग पासवान के कार्यालय