अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में आस्था सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं, यहां सपनों की नींव भी पत्थरों से रखी जाती है। नर्मदा मंदिर परिसर में श्रद्धालु पत्थरों की मंजिल बनाकर अपने मनचाहे घर और आलीशान भवन की कामना करते हैं, जिसे मां नर्मदा का आशीर्वाद माना जाता है।
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक, मां नर्मदा के उद्गम स्थल के रूप में तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन यहां की कुछ अनोखी मान्यताएं इसे रहस्य और आस्था का अद्भुत केंद्र भी बनाती हैं। ऐसी ही एक रोचक और गहरी आस्था से जुड़ी मान्यता नर्मदा मंदिर परिसर में रखे पत्थरों को लेकर है, जहां श्रद्धालु अपने सपनों के घर की मंजिल यहीं गढ़ते हैं।
नर्मदा मंदिर परिसर में रखे छोटे-बड़े पत्थरों को श्रद्धालु एक के ऊपर एक रखकर मंजिलनुमा ढेर बनाते हैं।

क्या है मान्यता ?
श्रद्धालु नारायण केशवानी के मान्यता अनुसार, कोई भक्त जितनी मंजिल का पत्थरों का ढेर तैयार करता है, उसे भविष्य में उतनी ही मंजिल का घर या भवन प्राप्त होता है। यही कारण है कि मंदिर परिसर में हर दिन लोग बड़े विश्वास के साथ पत्थरों को सहेजते, संतुलन बनाते और अपनी मनोकामनाओं को पत्थरों की मंजिलों में ढालते नजर आते हैं। यह दृश्य केवल आस्था का नहीं, बल्कि धैर्य और विश्वास की परीक्षा भी है। कई श्रद्धालु सावधानीपूर्वक पत्थरों को रखते हैं ताकि ढेर गिरे नहीं, क्योंकि माना जाता है कि पत्थरों का गिरना मनोकामना में बाधा का संकेत होता है। वहीं जो भक्त सफलतापूर्वक ऊंची मंजिल बना लेते हैं, वे इसे मां नर्मदा का आशीर्वाद मानते हैं।

पत्थर नहीं, बल्कि सपनों की नींव
स्थानीय लोगों और दूर दराज से आए श्रद्धालु भक्त के अनुसार यह परंपरा वर्षों पुरानी है और पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आने वाले श्रद्धालु इस अनोखी मान्यता के बारे में जानकर इसे आजमाते हैं। कोई साधारण घर की कामना करता है तो कोई आलीशान बंगले और महल जैसी हवेली की, वैज्ञानिक दृष्टि से भले ही इसे आस्था और संयोग का विषय माना जाए, लेकिन अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह पत्थर केवल पत्थर नहीं, बल्कि सपनों की नींव हैं। नर्मदा मैया के उद्गम स्थल पर यह रहस्यमयी परंपरा आज भी लोगों के विश्वास को मजबूती देती है और अमरकंटक को आस्था की अनोखी पहचान दिलाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


