बिजनौर. पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. 2 महिलाओं और 3 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी झूठे हैं आपके दावे..! स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, 8 घंटे तक जमीन पर लेटकर इलाज के लिए गुहार लगाती रही गर्भवती

बता दें कि पूरा मामला मंडावली थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई कर मौके से 2 महिला और 3 युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो महिलाओं ने बताया कि एक महिला देह व्यापार कराती है, जो सभी जरूरी चीजें मुहैया कराती है और बदले में तय रकम भी देती है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल की बच्ची से दरिंदगी! 15 साल के लड़के ने टॉफी का लालच देकर नोचा जिस्म

वहीं महिलाओं के बयान के आधार पर पुलिस ने जब मुख्य महिला आरोपी से पूछताछ की तो उसने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल कर लिया. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पुलिस सेक्स रैकेट के नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. मामले में बड़ा खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.