महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं में हो रहे चुनाव के बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़े आरोप लगाए हैं. प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि वोट करने के बाद मतदाताओं की उंगली से स्याही मिट गई है. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर ही आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बीजेपी बहुत कुछ करने की पूरी कोशिश की है, स्याही मिट रही है. चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त पगार किस बात का ले रहे हैं? किसके पैसे खा रहे हैं? उंगली पर लगाई निशानी मिटाई जा सकती है, यह अब साफ हो गया है.

उद्धव ठाकरे ने BMC चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की उंगली से स्याही मिट रही है, पुरुष मतदाताओं के सामने महिला वोटर्स की फोटो है. इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे ने यह भी दावा किया कि पुरुष मतदाताओं के सामने महिला वोटर्स की फोटो लगी है. बीजेपी बोर्ड लगाकर वोटिंग कर रही है. 

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि खुद फडणवीस सरकार में मंत्री गणेश नाईक को मतदान करने नहीं मिला, क्योंकि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि चुनाव आयुक्त को निलंबित किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार चुनाव आयुक्त के साथ नौकर जैसा बर्ताव कर रही है. पैसै बांटे जा रहे हैं. साम-दाम-दंड-भेद जैसी परिस्थिति हो गई है.

बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ मतदान किया. उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे और रश्मि ठाकरे के वोट देने के बाद मतदान केंद्र के बाहर ही उद्धव ठाकरे ने नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि स्याही लगाने के बाद तुरंत मिट रही है, यह क्या हो रहा है? उन्होंने मांग की थी कि चुनाव आयोग को रोज रिपोर्ट देनी चाहिए. वो यह दादागिरी गुंडागर्दी के खिलाफ क्या कर रहे हैं?

उद्धव ठाकरे का कहना है कि चुनाव आयोग सोया नहीं है, बल्कि सोने का नाटक कर रहा है. बांद्रा में भी एक इंक निकालने की बात सामने आई है जहां पर सेनेटाइजर से ही स्याही निकल जा रही है. इलेक्शन कमीशन के आयुक्त पर कार्रवाई होनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग और सत्ताधारी पार्टी में मिलीभगत चल रही है. बहुत सारी गड़बड़ियां दिखाई दे रही हैं. सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या हो रही है. चुनाव आयोग नौकर है राजा नहीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m