शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में अध्ययनरत दो छात्र अचानक परिसर से गायब हो गए। काफी देर तक जब छात्रों का कोई सुराग नहीं लगा तो विद्यालय प्रबंधन ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे और सिंगोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन से लापता छात्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

READ MORE: IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला: घटना के विरोध में जमकर मचा बवाल, 5 छात्र निष्कासित, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र  

प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों के गायब होने के समय, उनकी गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल-जवाब किए। साथ ही विद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कराई गई। पुलिस ने छात्रों के सहपाठियों से भी पूछताछ की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन परिस्थितियों में विद्यालय से बाहर निकले।

READ MORE: दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत, 6 से ज्यादा बच्चे घायल

इस घटना के बाद एक बार फिर जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, जब विद्यालय की लापरवाही उजागर हुई हो। इससे पहले भी अनुशासन और सुरक्षा से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी चिंता और नाराजगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H