अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मनबढ़ भाइयों ने दोनों को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी झूठे हैं आपके दावे..! स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, 8 घंटे तक जमीन पर लेटकर इलाज के लिए गुहार लगाती रही गर्भवती
बता दें कि घटना बुधवार की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वायरल वीडियो में दो युवक एक महिला को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटते हुए साफ देखे जा सकते हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे. मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर रेलवे कॉलोनी का है. विवाद रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुआ, जहां दोनों पक्ष कथित रूप से दूध का खटाल चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जिस्म का सौदाः 2 महिला और 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, जानिए कानून के रखवालों ने कैसे खोली काले कारनामे की पोल
इसी को लेकर कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना के बाद पीड़ित मां-बेटी में दहशत का माहौल है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी बताई जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


