पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में अंग्रेजी माध्यम के 8 स्वामी आत्मानंद स्कूलों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। यहां 100 से ज्यादा पद खाली थे, जिसमें 64 पदों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने सितम्बर माह में मंजूरी दी थी। नियुक्ति 1 माह के भीतर कर लिया जाना था, ताकि पढ़ाई पटरी पर आ सके। अफसरों की लेटलतीफी से प्रकिया सुस्त पड़ गया। 18 नवंबर को पहली चयन और प्रतीक्षा सूची जारी की गई, जिसके मुताबिक काउंसिलिंग में केवल 38 पदों पर नियुक्ति हुई, लेकिन इनमें से भी केवल 15 लोगों ने ज्वाइन किया। एक ने सप्ताहभर के भीतर रिजाइन दे दिया।

पदस्थापना की मंजूरी के बावजूद यह शिक्षा सत्र भी अन्य सत्रों की भांति शिक्षकों के अभाव में गुजर जायेगा, क्योंकि शेष पदों पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति करने की प्रकिया की फाइल कलेक्टर के पास पड़ा हुआ है। विलंब और अभ्यर्थियों के मूड को भांपते हुए चयन समिति ने प्रतिक्षा सूची पर दस्तावेज जांच से लेकर अन्य प्रकिया पूरी कर ली है पर मामले की फाइल समिति के अध्यक्ष यानी कलेक्टर के पास अटकी हुई है।

नियुक्ति के सिंगल आदेश, ऑनलाइन में भी इसका जिक्र नहीं

प्रकिया पूरी ऑनलाइन थी। चयन सूची और प्रतीक्षा सूची की लिस्ट शिक्षा विभाग के पब्लिक डोमेन पर नजर आ रहा है, लेकिन किस शिक्षक को कहा नियुक्ति किया गया है न तो वो सार्वजनिक किया गया, ना ही चयनित अभ्यर्थियों के स्थल आदेश जारी किया गया। अभ्यर्थियों को पसंदीदा स्थल दिलाने सरकारी फाइलों में कांट छांट तक किए गए, जिसके प्रमाण lalluram.com के पास मौजूद है। कहा जा रहा है कि अन्य जिले की तुलना में यहां अभ्यर्थियों को नौकरी करने की कीमत ज्यादा चुकानी पड़ रही थी, इसलिए नियुक्ति के बाद भी अभ्यर्थियों ने दूसरे विकल्प में जाना बेहतर समझा।

जानिए कहां कितने पदों पर होनी थी भर्ती

सेजस गरियाबंद में 5 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी मिली थी, यहां 5 के आदेश हुए थे। इसी तरह राजिम के 4 में से 4 पदों पर नियुक्ति हुए। मैनपुर के 6 पदों में से 4 पद के लिए नियुक्ति आदेश जारी हुए थे। छुरा के मंजूर 8 पदों के लिए 4 का आदेश जारी हुआ था। सबसे ज्यादा झाखरपारा के लिए मंजूर 17 पदों में से 9 की नियुक्ति की गई थी पर यहां 2 ने ही ज्वाइन किया। इसी तरह धुरुवागुडी के लिए मंजूर 15 पदों के लिए 8 का आदेश जारी हुए, जिसमें दो ने ज्वाइन किया पर सप्ताहभर के भीतर एक रिजाइन देकर धमतरी चला गया। इस तरह कुल नियुक्त हुए 38 में से केवल 14 स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

64 पदों के लिए मिले थे 5541 आवेदन

गरियाबंद में सेजस के रिक्त पदों में से केवल 64 पदों को भरने की मंजूरी के बाद जारी ऑनलाइन प्रकिया में 5541 आवेदन मिले थे। इनमें से चयन समिति ने 285 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया, लेकिन तय तारीख में केवल 88 उपस्थित हुए। छानबीन समिति ने इनमें से 74 को ही पात्र पाया, लेकिन अंतिम काउंसिलिंग प्रकिया में केवल 38 पहुंचे, जिनकी नियुक्ति कर दी गई। इन्हीं में से महज 14 लोग ही जिला मुख्यालय के नजदीकी स्कूलों में ज्वाइन करा लिया। बाकी ने दूसरे जिले में जाना बेहतर समझा।

कलेक्टर की अनुमति मिलते ही प्रकिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा : डीईओ

इस मामले में गरियाबंद डीईओ जगजीत सिंह धीर ने कहा, पूरी प्रकिया ऑनलाइन हुई है। अभ्यर्थियों के पास अन्य जिलों के विकल्प थे इसलिए वे दूसरे जिले में ज्वाइन किया होगा। यहां शेष पदों के लिए भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों को उठा कर चयन की प्रकिया पूरी कर ली गई है।समिति के अध्यक्ष कलेक्टर की अनुमति मिलते ही प्रकिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H