कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में पहली बार 18 जनवरी को स्कूली बच्चों का मल्टी टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ‘पंख’ के तरफ से किया जा रहा है।

बाल्डविन सोसायटी के प्रेसिडेंट राजीव रंजन सिन्हा ने कार्यक्रम के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि, ‘पंख’ बच्चों को एक्सपोजर करता है। यह बच्चों के लिए कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम करता है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। यह स्कूली बच्चों का सबसे बड़ा शो है, जो पूरी तरह से निः शुल्क है।

उन्होंने बताया कि, इसमें लगभग पटना के 600 स्कूलों से कक्षा एक से लेकर 8वीं कक्षा तक के हजारों बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चे संगीत,डांस ,पेंटिंग ,कविता और भाषण विधा में अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।

18 तारीख को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अंजनी कुमार झा (आई पी एस ),लेफ़िटेंट नीरज कुमार, विनीत भारद्वाज आईईएस, एमएलए वारिसनगर मंजरिक मृणाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि, एजुकेशन का उद्देश्य बच्चों को कॉन्फिडेंस देना, एक्सपोजर देना है। इसी सोच के साथ हम आज पंख 2026 को प्रस्तुत कर रहे है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें।

पाटलिपुत्र सहोदिय के प्रेसिडेंट राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि, पटलीपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा मेगा स्टेम इंटर स्कूल प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन 17 जनवरी 2026 को बाल्डविन एकेडमी, धवलपुरा, पटना में किया जाएगा। “लेट आइडियाज़ स्पार्क” थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और अपनी नवाचारी स्टेम परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें- आग से निपटने की तैयारी तेज, पटना में 11 जगह लगाए जाएंगे फायर हाइड्रेंट