रायपुर- हमें तब नहीं मालूम था अजीत जोगी आदिवासी नहीं है। हमने तो जोगी को आदिवासी मानकर छत्तीसगढ़ में ऐसे नेता को नजरअंदाज किया था जो सीएम पद के प्रबल दावेदार थे। जोगी के सामने विद्याचरण शुक्ल जैसे नेता थे उसे नज़रअंदाज कर हमने एक आदिवासी नेतृत्व को मौका दिया ये मानकर कि अजीत जोगी आदिवासियों के नेता है, आदिवासी हितैषी है। हमें आज वीसी शुक्ल की कमी खलती है। वीसी शुक्ल को नजरअंदाज करने के परिणाम की समीक्ष होनी चाहिए
पुनिया का कहना है कि कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व को मौका दी है। लेकिन पुनिया ने जोगी के मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कोई गलती की है इसपर कुछ नहीं कहा।
पुनिया ने भी कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मजबूत है। संगठन बेहतर तरीके से काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी सभी 90 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ चल रही है। बीजेपी का अगर 65 का लक्ष्य है तो बीजेपी यह भी बता दे कि 25 सीटों कौन सी हार रही है।