कुंदन कुमार, पटना। जदयू कार्यालय के सामने मुस्लिम वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सैयद इमरान रिजवी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने वक्फ के जमीन पर एक तीन मंजिला मॉल बना लिया है।

पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छवि को धूमिल करने का भी आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि धूमिल करने की साज़िश। मस्जिद अमीरी बेगम वक्फ संख्या 27, मस्जिद को शहीद कर मॉल बना लिया के विक्रेता 420 इरशाद अली आज़ाद को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बना कर मुसलमानों को धोखा दिया गया है।

इरशाद के ऊपर पहले से न्यायालय के आदेश पर खाजेकला थाना एफ.आई.आर कांड संख्या 420/18 धारा 420/120B और भी कई संगीन धाराए लगी है तथा वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति का निगरानी, विभाग द्वारा जांच चल रही है। वहीं, अंत में लिखा गया है कि, “कौनसी खूबी देख कर दोबारा चेयरमैन बनाया गया पूछता है मुसलमान”।

इस विषय पर वक्फ सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष अली इमाम भारती ने पोस्टर और मांग का समर्थन करते हुए सरकार से वक्फ के संपत्ति बेचने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में क्यों नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव? RJD ने बताई असली वजह