कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने मिल रहा है। हाल ही के दिनों में बिजली वसूली समेत अन्य कार्रवाई के दौरान हुई कर्मचारियों की मारपीट बदसलूकी को लेकर यह नाराजगी सामने आई है। ऐसे में ग्वालियर में बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए ज्ञापन सौपा है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारी हित में हर संभव कदम उठाने की बात कही है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के निर्देश पर बकाया बिजली बिल वसूली और चोरी की बिजली उपयोग करने वालो पर कार्रवाईयां तेज हुई है। इसी के साथ ग्वालियर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बिल वसूली के दौरान कर्मचारी अधिकारियों के साथ विवाद और झगड़े के मामले सामने आए है। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश संविदा और ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
ये भी पढ़ें: वकील के साथ मारपीट का मामलाः हाईकोर्ट में लगी हस्तक्षेप याचिका, चीफ जस्टिस ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने के दिए आदेश
इसके जरिये मांग की है कि कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं इस मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए कहा है कि आम जनता के बीच सामंजस्य से बना रहे और कर्मचारियों की सुरक्षा रहे, उसके लिए कई काम हम करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कर्मचारियों का प्रदर्शन: ई-अटेंडेंस पर रोक, OPS, सरकारी सेवा में 3 बच्चों की बाध्यता खत्म करने समेत कई मांगें, कल मंत्रालय का करेंगे घेराव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


