ऊधमसिंह नगर. आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी सुखवंत सिंह ने 10 जनवरी, 2026 की रात काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने संबंधित अभियोगों की गहन विवेचना के लिए पुलिस महानिरीक्षक STF नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया है.
SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट और उपनिरीक्षक मनीष खत्री को शामिल किया गया है. निष्पक्ष और पारदर्शी विवेचना के दृष्टिगत निलम्बित 3 SI, 1 ASI, 1 मुख्य आरक्षी और 7 आरक्षी कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज में जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किसान अत्महत्या मामले में कमिश्नर की मेजिस्ट्रियल जांच शुरू, एसपी क्राइम के नेतृत्व में SIT गठन का दिया निर्देश
पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बन्धित सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो और मृतक द्वारा ई-मेल के माध्यम से की गई शिकायत, जिसमें स्थानीय व्यक्तियों और जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध कतिपय आरोप लगाये गए हैं, उक्त आरोपों के तथ्यों का विस्तृत परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


