ललित ठाकुर, राजनांदगांव। शहर के वीआईपी कॉलोनी स्थित सृष्टि कॉलोनी में अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने निगम प्रशासन के कर्मचारियों से बदसलूकी की। इस दौरान वार्डवासियों से भी अतिक्रमणकारियों की नोकझोंक हुई। काफी देर तक विवाद चलता रहा, जिसे पुलिस की दखल के बाद शांत कराया गया।


इधर नगर निगम के तोड़ू दस्ते से वार्ड के अतिक्रमणकारियों द्वारा तीन दिन का समय मांगा गया है। आक्रोशित वार्डवासियों का कहना है कि यदि तीन दिन के भीतर कॉलोनी से अतिक्रमण नहीं हटता है तो वे सड़क पर बैठकर चक्का जाम करेंगे।
गौरतलब है कि शहर के वार्ड नंबर 45 स्थित सृष्टि कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बड़े पैमाने पर कॉलोनी के कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। अतिक्रमण की शिकायत कई बार की गई। इसके बाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों को दो से अधिक बार नोटिस देकर कब्जा खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी के चलते आज नगर निगम का तोड़ू दस्ता मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन से जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वैसे ही विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद तीन दिन की मोहलत दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


