Maharashtra BMC Election Voting Updates : बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। राजनीतिक पार्टियों को अब कल का इंतजार है। बता दें कि, बीएमसी के 227 वार्डों के लिए आज यानि गुरुवार को वोट डाले गए। अब कल यानी शुक्रवार को मतगणना होगी और शाम तक नतीजे आने की संभावना है। चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मुंबई में ही 28 हजार के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुंबई में 3.30 बजे तक 41.08% वोटिंग दर्ज
मुंबई में बीएमसी चुनाव 2026 के लिए 3.30 बजे तक कुल 41.08% मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदाता 23,27,033, महिला मतदाता 19,22,500 और अन्य 180 मतदाता शामिल हैं। कुल मिलाकर अब तक 42,49,713 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वोट डालने के बाद उंगली से स्याही मिटने के वायरल वीडियो की जांच
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के दौरान वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही के आसानी से मिट जाने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। चुनाव आयोग मामले की पूरी पड़ताल करेगा और अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
पुणे नगर निगम चुनाव में कुछ EVM में आई तकनीकी दिक्कत
पुणे नगर निगम (PMC) चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही गुरुवार सुबह कुछ जगहों पर EVM मशीनों में तकनीकी खराबी की खबरें आईं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जहां भी मशीनों में समस्या आई, वहां नियम के अनुसार तुरंत नई मशीनें लगाई गईं।
एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्रों में कुछ EVM अचानक बंद हो गई थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मशीनों में समय करीब 15 मिनट पीछे चल रहा था। बता दें कि पुणे नगर निगम में कुल 41 वार्ड हैं और 165 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
कई फिल्मी सितारों ने किया मतदान
फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने BMC चुनाव में मतदान करने के बाद कहा, ‘मैंने वोट डाला और मुझे महाराष्ट्र पर बहुत गर्व है… मैं जो भी हूं मंबई की वजह से हूं इसलिए मेरा कर्तव्य है और सबका कर्तव्य है कि वो वोट देने जरूर आएं।’ फिल्म अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी बीएमसी चुनाव के लिए वोट किया और लोगों से भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किया मतदान
शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘लोगों में काफी उत्साह है। काफी लोग मतदान करने आए हैं…सभी को अपने शहर के विकास के लिए मतदान करना चाहिए…मुंबई में भी लोग बदलाव चाहते हैं, विकास चाहते हैं…हम विकास के एजेंडे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


