रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की भेजा मैदानी ग्राम पंचायत से सामने आई एक तस्वीर इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मनरेगा के नए स्वरूप ‘विकसित भारत – जी राम जी (वीबीजी राम जी) योजना’ के समर्थन में यहां 282 श्रमिकों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस तस्वीर को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है।

मनरेगा के तहत लागू की जा रही वीबीजी राम जी योजना को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारें इन दिनों व्यापक जन-जागरूकता अभियान चला रही हैं। इसी अभियान के तहत भेजामैदानी ग्राम पंचायत में श्रमिकों ने संगठित होकर मानव श्रृंखला बनाते हुए योजना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। श्रमिकों की इस सामूहिक सहभागिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में सुर्खियों में आ गई।

केंद्रीय ग्रामीण एवं पंचायत राज मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की भेजा मैदानी ग्राम पंचायत से एक सुंदर और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है, जहां 282 श्रमिक भाई-बहनों ने मानव श्रृंखला बनाकर विकसित भारत – जी राम जी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबी मुक्त, रोजगार युक्त और स्वावलंबी गांव के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है और इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है।

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मानव श्रृंखला का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में श्रमिक भाई-बहनों द्वारा बनाई गई यह मानव श्रृंखला विकसित भारत – जी राम जी के समर्थन की एक सुंदर और प्रेरक तस्वीर प्रस्तुत करती है।

राज्य स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हैं। प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा कि वीबीजी राम जी योजना ग्रामीण सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में योजना के प्रावधानों को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। बालोद जिले की तस्वीर भले ही राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई हो, लेकिन इसी तरह का जागरूकता प्रयास पूरे प्रदेश में जारी है। ग्रामीणों को योजना की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों में क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं। ग्रामीण इन क्यूआर कोड को स्कैन कर योजना के उद्देश्यों, लाभ और कार्यप्रणाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

मनरेगा आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि वीबीजी राम जी योजना एक बहुआयामी और दूरगामी प्रभाव वाली योजना है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ-साथ स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण और स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस योजना को और व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

क्या है वीबीजी राम जी योजना?

विकसित भारत – जी राम जी (वीबीजी राम जी) योजना मनरेगा का नया और उन्नत स्वरूप है, जिसका उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि गांवों को गरीबी मुक्त, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। इस योजना के तहत मनरेगा कार्यों को गांव की जरूरतों, संसाधनों और दीर्घकालिक विकास से जोड़ा जा रहा है, ताकि रोजगार के साथ-साथ टिकाऊ परिसंपत्तियों का निर्माण हो सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बने।