गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा-पाठ कर खिचड़ी चढ़ाकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा-पाठ के बाद उनके पास एक बच्चा आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चे से बात की और क्या खाओगे पूछा. इस दौरान बच्चे ने कान में जो कहा वो बात सुनकर सीएम योगी खिला-खिलाकर हंस पड़े.
इसे भी पढ़ें- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
बता दें कि सीएम योगी ने बच्चे से पूछा कि वह क्या खाना चाहता है. इस दौरान कई लोग मौजूद थे. ऐसे में बच्चा सीएम योगी के कान के पास गया और दबी आवाज में उसने कहा, वह चिप्स खाना चाहता है. बच्चे की बात सुनकर सीएम योगी ठहाके लगाकर हंसने लगे. सीएम योगी की बात सुनकर वहां बैठे लोग भी जोर-जोर से हंसने लगे. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- मैं इसका वजूद… रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद का ऑडियो शेयर कर बोला हमला, मायावती से कर दिया बड़ा वादा
वहीं बच्चे की डिमांड सुनते ही सीएम योगी ने तत्काल चिप्स मंगवाया और बच्चे की डिमांड पूरी की. चिप्स मिलते ही बच्चे का चेहरा खिल उठा. मुख्यमंत्री की सहज अंदाज और बच्चे की मासूमियत का वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जिसे लेकर लोगों की सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. लोग सीएम योगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


