रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) न होता तो आज हिंदू नहीं बचा होता। वहीं बांग्लादेश के ताजा हालत को लेकर सनातनियों से खास अपील की है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि एकजुट हो जाओ नहीं तो बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी होगा।

दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में हिंदू सम्मलेन आयोजित किया गया था। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया। बागेश्वर बाबा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना करते हुए कहा कि अगर भारत में आरएसएस न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता।

ये भी पढ़ें: मां नर्मदा का जल नहीं कर सकते आचमन: प्रसिद्ध सेठानी घाट के पास ही मिल रहा गंदे नाले का पानी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शर्म की बात है

धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि अगर हिंदू आज एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। हिंदू समाज जब तक अलग अलग रहेगा, तब तक एक जाति कहलाएगी। जब एकजुट हो जाएगा, तब भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। उन्होंने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एक होने का आह्वान किया हैं। आपको बता दें कि इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: आदिवासी नायक टंट्या मामा की मूर्ति में घोटालाः 10 लाख में धातु की मूर्ति लगाने का दिया ठेका, एक लाख की फाइबर प्रतिमा लगा दी, नपा अध्यक्ष-CMO को खबर ही नहीं!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H