कुंदन कुमार, पटना। राजधानी के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत शंभू गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा गायत्री कुमारी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई थी। अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिसे लेकर लगातार परिजनों का गुस्सा सरकार के खिलाफ बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज 15 जनवरी गुरुवार को पटना के सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे पहले परिजनों ने 11 जनवरी की देर शाम पटना कारगिल चौक पर छात्रा का शव रख न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। लड़की के परिवार वालों का आरोप है लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या को नशे की गोली खाकर मौत का कारण बताने की साजिश रची गई है।
परिजनों का आरोप है गर्ल्स हॉस्टल के संचालक के द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है, जिसको लेकर आज पटना में मृतक गायत्री कुमारी के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के द्वारा कैंडल मार्च उनको न्याय दिलाने के लिए निकल गया और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बंद बोरे में मिली महिला और 3 मासूमों की लाश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


