अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल मामला एक सुनसान खेत में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का बताया जाता है और हैरान करने वाली बात यह है कि इस घिनौने वारदात का आरोप एक 11 वर्ष के नाबालिग युवक पर लगाया गया है।
बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे लोग
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते दो दिन पूर्व आरोपी युवक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान खेत की ओर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
बच्ची का मेडिकल चेकअप, हिरासत में आरोपी
सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है और पीड़ित बच्ची का डेहरी स्थित अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी 11 वर्षीय नाबालिग यवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। चूंकि आरोपी भी नाबालिग है, इसलिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


