उमेश यादव, सागर। सागर जिले में दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी ने बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठोरिया में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार वालों ने घटना के विरोध में मोती नगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि मृतक को झूठे रेप केस में फंसाया गया था। इसी वजह उसने आत्महत्या की है। परिजन ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को मोती नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 46 वर्षीय महिला ने हीरालाल पटेल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया था। आरोपी घटनाक्रम के बाद से फरार था। इसी बीच जानकारी मिली कि बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठोरिया में हीरालाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गुरुवार को परिवार के लोग शव लेकर सागर पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: आधी रात घर की बंजी घंटी, बेटा समझकर मां ने खोला दरवाजा, अकेला देख दोस्त की बिगड़ी नियत, कुंडी लगाकर पूरी रात…

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजन का आरोप है कि महिला ने मृतक हीरालाल पटेल के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद से वह मानसिक तनाव में था। इसी कारण से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक चौराहे पर यातायात बाधित रहा।

ये भी पढ़ें: ‘2 करोड़ न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी’, विधायक ने महिला पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- संगठन नहीं कर रहा मदद, कलेक्टर-एसपी भी नहीं कर रहे सुनवाई

टीआई ने कही ये बात

मोती नगर थाना के टीआई जशवंत सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट की थी। जिसमें बताया कि उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया है। इस मामले में मोती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके खिलाफ केस दर्ज किया था, उसने बांदरी थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली। इसे लेकर परिजनों ने चक्काजाम किया था। मृतक के घर वालों का कहना है कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है, उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H