Bihar Politics: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बंगाल चुनाव और सीएम ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, ममता बनर्जी चुनाव में बुरी तरह हारने वाली हैं। जिस तरह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोट चोरी का इल्ज़ाम लगाकर सबको परेशान करने का काम किया था, वैसे ही ममता बनर्जी भी SIR का विरोध कर रही हैं। वे इस चुनाव में पूरी तरह हारने वाली हैं।
बंगाल में होना है विधानसभा चुनाव
दरअसल पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, लेकिन चुनाव से पहले राज्य की राजनीति इन दिनों अपने चरम पर है। टीएमसी द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर वोट चोरी और चुनाव को मैनेज करने का आरोप लगा रही हैं, जिसे लेकर शाहनवाज हुसैन का यह बयान सामने आया है।
सु्प्रीम कोर्ट ने ममता को जारी किया है नोटिस
आपको बता दें कि ED छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी की दखलंदाजी के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही, ED के अधिकारियों पर पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने सभी पक्षों से 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। अब 3 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।
ED छापेमारी में CM ने की थी दखल
दरअसल बीते 8 जनवरी को सीएम ममता के करीबी प्रतीक जैन के घर और उनकी संस्था IPAC के दफ्तर पर ED अधिकारियों ने छापेमारी की थी। कोयला घोटाला से जुड़े मामले में जिस समय जांच एजेंसी छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान सीएम ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंचती हैं और वहां से कुछ दस्तावेज उठाकर अपने साथ लेकर चली जाती हैं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


