अमित पाण्डेय, डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में मानवता को झकझोर देने वाला एक जघन्य अपराध सामने आया है। जहां मेला घुमाने का झांसा देकर एक मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने पहले युवती को पहले शराब पिलाई और फिर हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार, 13 जनवरी की शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी कांशी राम जांगड़े (उम्र 26 वर्ष) पीड़िता के ही इलाके में काम करता था। घटना के दिन वह युवती के पास पहुंचा और उसे मेला दिखाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। युवती उसकी बातों में आ गई, लेकिन यह भरोसा उसकी जिंदगी की सबसे भयावह गलती में बदल गया।

किराए के कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म

आरोपियों ने युवती को मेले से दूर एक सुनसान इलाके में ले जाकर जबरन शराब पिलाई। नशा चढ़ने के बाद आरोपी उसे अपने किराए के कमरे में ले गया। जहां मुख्य आरोपी कांशी राम जांगड़े ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा आरोपी रितेश लोधी पूरे समय वहां मौजूद रहा। वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने युवती को उसी हालत में उसके घर के बाहर छोड़ दिया।

जब युवती देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसे घर के बाहर नशे की हालत में पड़ा पाया गया। अगली सुबह होश में आने पर युवती ने इशारों के माध्यम से अपनी मां को पूरी घटना बताई, जिसे सुनकर परिवार स्तब्ध रह गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

परिवार ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ जांच शुरू की। पीड़िता का बयान राजनांदगांव स्थित विशेष विद्यालय में मूक-बधिर बच्चों के विशेषज्ञ शिक्षकों की मौजूदगी में दर्ज कराया गया, जिससे जांच को मजबूत आधार मिला।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इलाके में सघन छापेमारी की। तेज कार्रवाई करते हुए गुरुवार 15 जनवरी को दोनों आरोपियों कांशी राम जांगड़े और रितेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, सख्त धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(क) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H