100 centuries World Record: क्या सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा? अगर टूटेगा तो कौन तोड़ सकता है? आइए आपके इन्हीं दो सवालों का जवाब लेकर हम हाजिर हुए हैं.

100 centuries World Record: विराट कोहली…. क्रिकेट की दुनिया का ये नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पीछे पड़ा हुआ है. पीछे ऐसे कि जब-जब कोहली मैदान पर उतरते हैं, तो सचिन का कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. वनडे क्रिकेट में तो कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं, अब बारी है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक करने की. ये कमाल मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिनके पीछे कोहली तेजी से भाग रहे हैं. हालांकि अब कोहली सिर्फ वनडे खेलते हैं, इसलिए ये रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं, यह सवाल बना हुआ है.

सचिन तेंदुलकर ने 1989 से लेकर 2013 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश की. सचिन के नाम 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था. टेस्ट में 51 जबकि वनडे में 49 शतक लगाए थे. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 28091 रन बनाए हैं. वो रनों के मामले में तो सचिन से 6000 से ज्यादा रन पीछे हैं. मतलब ये कि यह रिकॉर्ड टूटना असंभव सा है, लेकिन कोहली 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से कितना दूर हैं कोहली?

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक 84 शतक लगा चुके हैं. 100 शतकों का आंकड़ा छूने से वो 16 सेंचुरी दूर हैं. जबकि सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 17 शतक चाहिए होंगे. जिस तरह से विराट फिलहाल खेल रहे हैं, उनके लिए यह काम मुश्किल नहीं है, लेकिन अगर कोई समस्या है, तो वो है वक्त. विराट 37 साल के हो चुके हैं और 2027 तक खेल सकते हैं. इसके बाद वो संन्यास ले सकते हैं. महज 2 साल में 17 शतक लगाना बड़ा टास्क है, क्योंकि भारतीय टीम सीमित मैच खेलेगी. ऐसे में कोहली को लगभग हर मैच में शतक लगाना होगा.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर- 100
विराट कोहली- 84
रिकी पोंटिंग- 71
कुमार संगकारा- 63
जैक कैलिस- 62

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं 28000 से ज्यादा रन

विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. वो फिलहाल सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं. विराट ने दुनिया भर में रनों की बारिश की है.उन्होंने अपने करियर में 558 मैच खेलकर 28091 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 84 शतक और 146 अर्धशतक दर्ज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H